ताज़ा ख़बर

सदर तहसीलदार अभिनव पाठक के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा,लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली की सदर तहसील में छह जनवरी को कलेक्ट्रेट के वकीलों ने जमकर हंगामा काटा है। वकीलों ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया है। वकीलों का आरोप है कि सदर तहसीलदार अभिनव पाठक पूरी तरह मनमानी पर उतारू हैं और आम लोगों से जुड़े कामों को जानबूझकर लंबित रखते हैं। वकीलों का आरोप है कि सदर तहसीलदार अभिनव पाठक जब से तैनात हुए हैं जनहित के सभी कार्य ठप्प पड़े हैं। कलेक्ट्रेट बार के महामंत्री महासुख चौधरी का कहना है कि आय निवास और जाति प्रमाणपत्र जैसे कार्यों की फाइल निस्तारित नहीं कि जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार अभिनव पाठक का यही रवैय्या रहा तो आगे भी उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

 

संबंधित पोस्ट

‘गीता सुधा संगम’ के लिए रघोत्तम-शारदा को भगवान दास पुरस्कार

Qaumi Reporter

यूपी में फिलहाल वीकेंड लॉकडाउन नहीं,दसवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

Qaumi Reporter

दर्दनाक हादसा:शामली में लगातार हो रही बारिश से भरभरा कर गिरी मकान की छत,एक ही परिवार के चार लोगों की दबकर मौत

Qaumi Reporter

Leave a Comment