ख़ास ख़बर विरासत

कुछ इस अंदाज में मनी रायबरेली के हर दिल अज़ीज़ रहे पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की तीसरी पुण्य तिथि

मनोज मिश्रा

रायबरेली:रायबरेली सदर से पांच बार विधायक रहे और मौजूदा भाजपा विधायक अदिति सिंह के पिता अखिलेश सिंह की आज तीसरी पुण्य तिथि है। इस मौके पर उनकी बहन पूनम सिंह ने अपने भाई को अनोखे अंदाज में श्रधांजलि अर्पित की है। पूनम सिंह ने इस मौके पर मलिन बस्ती में गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी है।

आमतौर पर लोग इस मौके पर फल मिठाई या फिर कपड़े बाटते हैं। लेकिन पूनम सिंह ने शिक्षण सामग्री बांट कर एक मिसाल कायम की है। अपने भाई अखिलेश सिंह की पुण्य तिथि पर ग़रीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाई सार्वजनिक जीवन में रहते हुए शिक्षा के महत्व को समझ कर ही इस क्षेत्र में चुपचाप अपना योगदान देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि दर्जनों बच्चे रहे जिनकी फीस वह बिना हो हल्ला किये भेजते रहे। मुझे सदैव शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे। अपनी बेटी अदिति सिंह को शिक्षा के लिए विदेश तक भेजने में संकोच नहीं किया। इसके अलावा डॉक्टर बी आर अम्बेडकर ने भी कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है,जो पियेगा दहाड़ेगा। यही कारण है कि इस मौके पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके मिशन को आगे बढ़ाया जाए। अखिलेश सिंह की बहन पूनम सिंह ने इस मौके उस बच्ची का भी ज़िक्र किया जिसका वह पत्र वायरल हुआ था जिसमें उसने कहा था कि प्रधानमंत्री जी इस महंगाई में मैं पेंसिल कटर और इरेज़र कैसे खरीदूँ।

 

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉज़िटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Qaumi Reporter

संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

Qaumi Reporter

मुम्बई में ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए, शाहनवाज़ शेख या अब्बास रिज़वी को फोन कीजिये, मुफ्त में मिलेगा

Qaumi Reporter

Leave a Comment