राष्ट्रीय

जिन्दा है डॉन “छोटा राजन”

नई दिल्ली,क़ौमी रिपोर्टर: अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन (CHHOTA RAJAN) की मौत की ख़बरों का दिल्ली एम्स ने खंडन किया है। एम्स ने कहा है कि वह अभी जिंदा है और उसके कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एम्स में भर्ती छोटा राजन की आज दोपहर मौत हो गई। इसके बाद एम्स को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।

तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर को कोरोना हो गया था। पहले उसका जेल के अस्पताल में इलाज चला, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे 25 अप्रैल को एम्स में शिफ्ट किया गया था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी बीएन आचार्य ने छोटा राजन की मौत की ख़बर से इनकार किया है.

उन्होंने कहा है कि छोटा राजन का एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी मौत नहीं हुई है. कुछ देर पहले सरकारी रेडियो ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने ये ट्वीट किया था कि छोटा राजन की मौत हो गई है.

राजेंद्र निकलजे यानी छोटा राजन को कोरोना संक्रमण के कारण 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. वर्ष 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है.

संबंधित पोस्ट

बंगाल में ‘यास’ से बड़ा नुकसान, तीन लाख मकान क्षतिग्रस्त, एक करोड़ लोग प्रभावित

Qaumi Reporter

कोविड-19:केस तो कम हुए लेकिन मौतें बढ़ गई, 24 घंटों में 4529 लोगों की गई जान

Qaumi Reporter

क़ुरान पाक में तरमीम की ख्वाहिश रखने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Qaumi Reporter

Leave a Comment